Om ji mundel biography|ओम जी मुंडेल का जीवन परिचय|age,family,number
मार्च 21, 2021
Om ji mundel biography-
नमस्कार दोस्तों आज के इस ब्लॉग में हम बात करने वाले हैं राजस्थान के एक ऐसे जाने माने कॉमेडियन व गायक कलाकार ओम जी मूंडेल के बारे में पूरे विस्तार से चर्चा करने वाले हैं|
Om ji mundel का जीवन परिचय-
ओम जी मुंडेल का जन्म राजस्थान के पाली जिले के जैतारण तहसील के डिगराना गांव में जाट समाज में हुआ था|ओम जी के पिता जी का नाम रूपाराम जी चौधरी है|माता जी का बचपन में मृत्यु हो चुकी है|ओम जी के परिवार में भाई- बहने हैं|ओम जी ने 12 तक पढ़ाई की हैं|ओर राजस्थान से बाहर तमिनाडु में भी काम किया है |ओम जी सपना था कि वो आर्मी में जाए ओर देश की सेवा करेंगे, किसी कारण वश ऐसा नहीं हो पाया तो ओम जी ढान लिया कि मुझे मां की रक्षा करनी हैं|चाहे वो भारत माता हो धरती माता हो या गौ माता हो|ऐसा सोचकर ओम जी लोगों के बीच में आने लागे ओर जगह जगह जागरण देकर लोगों को हंसा कर गाय के लिए पैसे इक्ठे करने लगें|ओम जी टारगेट रहता है कि वो हर साल 1 करोड़ रुपए गौ शाला में देते हैं|अब तक 24 करोड़ रुपए गौ शाला में दे चुके है|ओम जी का सपना है कि वो गौ माता को राष्ट्रीय मा बनाना है|इस के लिए वो एक दिली में बहुत बेड़ा आंदोलन भी करने वाले है |जिस में करोड़ गौ भक्त इकठ्ठा होंगे|
ओम जी के जीवन का एक ही मकसद है कि वो गोऊ माता को राष्ट्रीय मा का दर्जा दिलवाना है|ओर जो भी गोचर भूमि पर कब्जा किया है उसको छुड़ाना हैं|ओमजी ने एक सहिदो के लिए भी संस्था बनाई है|जिसमे सहीदके परिवार को सहायता व साहिदो की मूर्ति का राख रखाव करना व सहीदो की पुणयतिथि पर फ्री में जागरण देना आदि|इस संस्था में 400 से ज्यादा लोग काम कर रहे हैं|ओम जी इस संस्था के अध्यक्ष है|ओर पाली जिले के गौ सेवा के भी अध्यक्ष है|
हमे भगवान से दुआ करते हैं कि ओम जी अपने जीवन में ऐसे ही सफल हो ओर जो सपना लेकर चलते है वो पूरा हो|Click here
अगर आपको ऐसी ही पोस्ट देखना चाहते हो तो हमारे इस ब्लॉग को जरुर फॉलो करें
धन्यवाद
एक टिप्पणी भेजें