-->

Pankaj sharma ki comedy|पंकज शर्मा की सबसे हिट कॉमेडी|Rajasthani comedy

मार्च 09, 2021

 Pankaj sharma ki comedy-

नमस्कार दोस्तों आज के इस ब्लॉग में हम बात करने वाले है राजस्थान की सबसे मशहूर कॉमेडियन पंकज शर्मा (पपिया) की सबसे हिट कॉमेडी के ऊपर बात करने वाले हैं|

चडे पर लोन-

पंकज शर्मा की चेड पर लोन सबसे ज्यादा चलने वाली कॉमेडी है|यह कॉमेडी लगभग 4 करोड़ से ज्यादा बार Youtube 
पर देखी जा चुकी हैं|

कॉमेडी में सहयोग-

कॉमेडियन-पंकज शर्मा, सोनल राईका, ट्विंकल वैष्णव

स्क्रिप्ट-सज्जन सिंह गहलोत

कैटेगरी- राजस्थानी कॉमेडी

डायरेक्टर- सज्जन सिंह गहलोत

प्रोड्यूसर- सज्जन सिंह गहलोत

एडिटर- अशोक देवडा

लेबल- P R G Music And Film Studio


कॉमेडी सारांश-

अच्छा तो मेरे पास पैसे नहीं है तो तू मुझे शादी नहीं करगी
उसने तो मना कर दिया|अब पैसा कहा से लाऊं, अगर मेरे पास पैसे नहीं हुई तो मेरी शादी भी नहीं होगी |जमीन भी काका ने बच दिया| अब पैसा कहा से लाऊं|ऐसा करू लोन ले लेता हूं, लोन कैसा रहेगा| लोन वाली को फोन करता हूं|
पापियों- हेल्लो
लोन वाली- हा हेल्लो सर
पापियों- हेल्लो मैडम
लोन वाली- हा जी बोलिये में आपकी क्या मदद कर सकती हूं
पापियों- हा जी मैडम आप बर्बाद फाइनेस कंपनी से बोल रही हो क्या
लोन वाली- हा जी
पापियों- बर्बाद हो गए
लोन वाली- सर आप क्या बाते कर रहे हो| आपको क्या काम है
पापियों- मुझे लोन लेना था
लोन वाली- हा जी सर हम लोों देते हैं| जी सर आप बताए आपको कैसा Lon चाहये|क्या आपको जमीन खरीदनी है, या घर क्या आपको शादी करणी, क्या गाड़ी खरीदनी है, हमे सभी पर लोन देते हैं

फिर पापिया कस्टमर केयर वाली को परसन करता है, ओर आखिर में वो फोन काट देती है|

अगर आपको यह कॉमेडी पूरी देखनी है तो आप नीचे इस वीडियो को देख सकते है|


अगर आपको ऐसी ही ओर पोस्ट देखना है तो हमारे इस ब्लॉग को जरुर फॉलो करें
     धन्यवाद


close